बड़हरा नथमलपुर गंगा घाट पर भव्य कार्यक्रम शुरू।

3 months ago 752
ARTICLE AD BOX

बड़हरा/कोईलवर।भोजपुर।प्रखंड मे श्री भव्य गंगा दशहरा महोत्सव स्थान तपो धाम नथमलपुर गंगा घाट ग्राम- नाथमलपुर थाना बड़हरा जिला- भोजपुर,  मे ब्रह्मलीन  108 स्वामी पूर्णानंद जी महाराज की पावन तपोस्थली तपोधाम मे 28 मई से 05 जून 2025 तक स्वामी महेंद्र स्वरूप महाराज जी के सानिध्य मे मनाया जा रहा है जिसका इतिहास लगभग 80 वर्षो का है।

नथमलपुर ग्राम वाशी आसपास के गाँव के सभी ग्रामीण महिला पुरुष तन मन धन से लगे हुए हैसाथ ही राम कथा का रस पान ग्रामीण लोग कर रहे है। जिसका भंडारा 05 जून को भंडारा है।

जिसमें श्रद्धालू भक्त लगे है।जिसमे श्यामजी उपाध्याय, डॉ श्री चंद्रकांत द्विवेदी जी,सूर्यमोहन सिंह, चंद्रकांत सिंह, बच्चा जी दुबे, शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य कई ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।