ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर। बबुरा थाना क्षेत्र के पचरूखियां कला गांव से पुलिस ने चार वारंटी,एक पुर्व शराब केस मे धंधेबाज तथा पुराना बिंदगावा गांव से पच्चीस लीटर देशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।पचरूखियां कला गांव से चार वारंटी मे शिवजी बिंद के पुत्र बलिराम बिंद, गनौरी बिंद, बुढ़ा बिंद, नन्हक बिंद तथा पूर्व शराब केस में पचरूखियां कला गांव के चंचल बिंद उर्फ टेल्हा बताया जा रहा है।वही पुलिस ने पच्चीस लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज पुराना बिंदगावा गांव के सुजीत सिंह बताया जा रहा है।सड़क दुर्घटना मे अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से इंग्लिशपुर गांव के एक युवक की मौत हो गई है।मृतक इंग्लिशपुर गांव निवासी स्व.डिग्री महतो के पुत्र मनोज कुमार बताया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक बाइक सवार युवक राजापुर बाजार जा रहा था।जहां अनियंत्रित वाहन के चपेट मे आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की अलग अलग मामले में छह आरोपी तथा एक इंग्लिशपुर गांव के युवक की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई है।










.jpg)










English (US)