बबुरा में चौबीस घंटे के अंदर चोरी की आभूषण के साथ चार चोर गिरफ्तार ,बाइक जब्त।

4 days ago 126
ARTICLE AD BOX

बड़हरा। भोजपुर।प्रखंड के बबुरा पुलिस ने स्वर्ण आभूषण दुकान मे चोरी की घटना को चौबीस घंटे के अंदर ही सफलता हाथ लग गई है।इस मामले मे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी के आभूषण के साथ चार चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार चोर आरा नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी राम सवारथ यादव के पुत्र किशन कुमार उर्फ जटहा व बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा गांव निवासी हरेंद्र राय का पुत्र धीरज कुमार व सतीश राय का पुत्र सूरज कुमार एवं मटुकपुर गांव निवासी राजेश प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है । पुलिस ने इन लोगों के पास से चोरी की दो सोना की अंगूठी,एक महावीरी लॉकेट और चांदी का चार पीस बिछिया बरामद किया है। पुलिस तीन मोबाइल और एक बाइक भी जब्त किया है ।आपको बता दे की बीते बुधवार की रात्रि बबुरा बाजार के एक मार्केट में स्थित ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई थी । जिसे लेकर दुकानदार द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चौबीस घंटे के अंदर इस चोरी कांड में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी किया है। इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष संजय कुमार दरोगा परशुराम सिंह सहित अन्य कई जिसमें पुलिस बल के जवान शामिल थे।