विराट हिंदू सम्मेलन बाबा बागेश्वर धाम की अगुवाई में संत समागम धर्म महासभा।

2 days ago 17
ARTICLE AD BOX

- शिल्हौरी मंदिर परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ शंखनाद।

- ऋषि महात्माओं की धरती सारण में पहली बार बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र ब्रह्मचारी को बुलाने की हुई पहल।

शिल्हौरी धाम मढ़ौरा मंदिर परिसर में आम सभा की बैठक मंदिर समिति के उपाध्यक्ष सर्वेश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया। लक्ष्मी नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का फैसला किया गया। अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र ब्रह्मचारी की अगुवाई में विराट हिंदू सम्मेलन संत समागम एवं धर्म संसद का प्रस्ताव रखा जो सर्वसम्मति से पारित किया गया। लक्ष्मी नारायण यज्ञ के लिए समिति बनाई गई जिसके अध्यक्ष स्थानीय विधायक पूर्व बिहार सरकार के मंत्री जितेंद्र राय को बनाया गया। कार्यक्रम के आयोजन करता करता आलोक कुमार उपाध्याय एवं अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ने बताया कि या या गया सारण की धरती पर बिहार वासियों के लिए ऐतिहासिक होगा जिसमें बागेश्वर बाबा की अगुवाई में देश भर के संत महात्माओं का समागम होगा एवं धर्म संसद का आयोजन होगा। जिसकी संभावित तिथि मार्च 2027 में होगी। अरुण पुरोहित ने बताया जिस भगवान राम को धारा धरातल पर लाने वाले श्रृंगी ऋषि का आश्रम छपरा सिमरिया में, गौतम ऋषि का आश्रम गोदना में, जनहित में जिन्होंने अपने अस्थि का दान किया महर्षि दधीचि का आश्रम छपरा शहर के मध्य में, चवन ऋषि का आश्रम डोरीगंज में, मार्कंडेय ऋषि की तपोस्थली आमी अंबिका भवानी में, गजेंद्र मोक्ष हरिहरनाथ धाम सोनपुर, कुंभज ऋषि का आश्रम कुंभना एवं माया नगरी मढ़ौरा शिवपुरी शीला नाथ में जहां नारद जी का मोहभंग हुआ ऐसे तीर्थ स्थलों को भारतवर्ष के मानचित्र पर लाने सारण के गौरव को स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंदिर स्थानीय विधायक जितेंद्र राय, अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ,अवध किशोर मिश्रा आरएसएस विभाग सेवा प्रमुख , शिक्षाविद रामदयाल शर्मा भाजपा पूर्व अध्यक्ष , समाजसेवी अनिरुद्ध सिंह मानस मंदिर छपरा विजय मिश्रा ब्राह्मण महासभा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष , अमित कुमार मिश्रा युवा ब्राह्मण चेतना मां जिला उपाध्यक्ष , समाजसेवी अमरजीत राय , राजेश मिश्रा विनोद कुमार सिंह सारण आईटीआई डायरेक्टर , समाजसेविका डॉ कविता सिंह ,समिति के सचिव डॉ जितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष महायज्ञ के अभिषेक राय मदन राय ,डॉ लाल बाबू राय ,अंकित राय ,धनंजय राय ,भागीरथ राय, चंद्रमा शाह ,भोलू सिह मुखिया भावलपुर,राजशेखर पांडे ,धर्मेंद्र उपाध्याय, राजेंद्र सिंह ,ललन राय उपस्थित सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रतिज्ञा ली।