ARTICLE AD BOX
छपरा, 14 जनवरी कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन, सारण द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया।
- पतंगबाजी में अमित ने मारी बाजी।
पतंगबाजी प्रतियोगिता में अमित कुमार प्रथम, विकास कुमार द्वितीय और प्रतीक कुमार तृतीय स्थान
- दही खाओ प्रतियोगिता में सूरज रहे प्रथम।
महम्मदा गांव के सूरज कुमार प्रथम, नाराव के आलोक कुमार द्वितीय और नेहरू चौक के संजीव पांडे तृतीय स्थान पर रहे।
- कला प्रदर्शनी में सबकी शानदार रही प्रदर्शनी।
समसामयिक पेंटिंग में अशोक कुमार, टिकुली आर्ट में मुजफ्फरपुर की मोनिता सहाय, मूर्ति कला में आनंद कुमार, कैनवस पेंटिंग में मानस मल, भोजपुरी पेंटिंग में राजनंदनी, कैनवस पेंटिंग में मुकेश कुमार, पेंटिंग में किलकारी संस्थान, टेराकोटा कला और मंडला आर्ट में जय लाल पंडित, पेपर कोलाज में राजेश कुमार सिंह, समसामयिक पेंटिंग में सुमित कुमार,पेंटिंग में श्रेया राज, आदित्य कुमार आदि को सम्मानित किया गया।





















English (US)