ARTICLE AD BOX
कोईलवर/भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत गीधा पुलिस ने गीधा इंडियन आयल के समीप सड़क पर जा रहे एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब 345.6 लीटर बरामद करते हुए एक शराब धंधेबाज को गिरफतार किया है।गिरफतार शराब धंधेबाज सिवान जिला थाना बसंतपुर गांव राजापुर निवासी रतन पांडेय का पुत्र मोनू पांडेय बताया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शराब धंधेबाज क्रेटा कार नंबर bro1hd.2605 से शराब 345. 6 लीटर विदेशी शराब फ्रुटी पैक लेकर दूसरे जगह बिक्री के लिए जा रहा था।पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही गीधा इंडियन आयल के समीप सड़क पर छापेमारी कर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर करते हुए गिरफतार कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष टिंकु कुमार ने बताया की एक शराब धंधेबाज को कार व भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते गिरफतार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी मे थाना प्रभारी टिंकु कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।



















English (US)