कोईलवर मे भारत माता का चित्र पत्रक व संघ के 100 वर्ष यात्रा का विवरण वाला पुस्तक बांटा।

6 days ago 20
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर गृह संपर्क महा अभियान के तहत पूरे प्रखंड भर में हर एक गांव के प्रत्येक घर तक संघ के विचारधारा को व्यापक रूप से पहुंचने के लिए पुस्तक तथा पत्रक और भारत माता की तस्वीर का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कुलहड़िया तथा कोईलवर में गृह संपर्क महा अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पुस्तक तथा पत्रक का वितरण किया गया इस महा अभियान का उद्देश्य हर एक घर तक संघ के विचारधारा को व्यापक रूप से पहुंचना है। इस संपर्क महा अभियान में संघ के खंड संघ चालक योगिंद्र सिंह खंड सह कार्यवाहक राजू कुमार वर्मा बजरंग दल के जिला सहसंयोजक ऋतिक ओझा, मनीष सिंह, राहुल कुमार  पासवान,निकेश सिंह,रणजीत सिंह उपस्थित रहे।

आमजनमानस में पत्रक और भारत माता के तस्वीर की प्रतिपकर काफी उल्लास और भौतिक भावना देखी गई लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की है

कोईलवर।भोजपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर गृह संपर्क महा अभियान के तहत पूरे प्रखंड भर में हर एक गांव के प्रत्येक घर तक संघ के विचारधारा को व्यापक रूप से पहुंचने के लिए पुस्तक तथा पत्रक और भारत माता की तस्वीर का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कुलहड़िया तथा कोईलवर में गृह संपर्क महा अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पुस्तक तथा पत्रक का वितरण किया गया इस महा अभियान का उद्देश्य हर एक घर तक संघ के विचारधारा को व्यापक रूप से पहुंचना है। इस संपर्क महा अभियान में संघ के खंड संघ चालक योगिंद्र सिंह खंड सह कार्यवाहक राजू कुमार वर्मा बजरंग दल के जिला सहसंयोजक ऋतिक ओझा, मनीष सिंह, राहुल कुमार पासवान,निकेश सिंह,रणजीत सिंह उपस्थित रहे।

आमजनमानस में पत्रक और भारत माता के तस्वीर की प्रतिपकर काफी उल्लास और भौतिक भावना देखी गई लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की है