मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक सुरक्षा व्यवस्था"

6 days ago 29
ARTICLE AD BOX

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर निगरानी की जा रही है। पर्व के मद्देनज़र जिले में आयोजित सभी मेलों एवं गंगा/ नदी घाटों पर विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है।

सभी संवेदनशील स्थलों, प्रमुख घाटों एवं मेला क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही स्थानीय थाना, क्यूआरटी, दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा नियमित गश्त एवं भ्रमण कर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

सारण पुलिस सुधिजनो से अपील करती है कि पर्व को शांति, सौहार्द एवं अनुशासन के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे। किसी भी आपात स्थिति या सूचना के लिए नजदीकी थाना, डायल-112 या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाईन नम्बर-9031036406 पर संपर्क करे।