मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी व अन्य गंगा तटो पर लाखों भक्तों ने लगायी आस्था की डुबकी।

2 days ago 13
ARTICLE AD BOX

मौनी अमावस्या पर लाखों सनातनियों ने लगायी आस्था की डुबकी लगाकर अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए माँ गंगा से प्रार्थना की आमी, बंगाली बाबा घाट, डोरीगंज,मेहरौली, तिवारी घाट आदि तटो पर भक्तों ने आस्था की डुबकी लगायी l सबसे ज्यादा भीड़ सारण जिला के दफ्तरपुर के सामने गंगा सरयू और सोन के मिलन स्थल संगम तट पर मिला। यहां सारण,भोजपुर,पटना,वैशाली आदि जिलों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने संगम होने के वजह से डुबकी लगायी और पूजा अर्चना किया l इस मौनी अमावस्या को अयोध्या के लक्ष्मण किलाधीश और उनके प्रिय शिष्य श्रीराम तिवारी और अपने दर्जनों शिष्यों के साथ डुबकी लगाकर अपना जीवन धन्य बनाए l त्रेता युग में यही के संगम में डुबकी लगाकर भगवान श्री राम ने भी बक्सर की यात्रा की तब से यह जगह और प्रसिद्ध हो गया l यह दिन सनातन संस्कृति में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्राचीन काल से सुविख्यात है। इस दिन श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना और दान पुण्य करने के बाद दही चुरा खाने की परम्परा है l