ARTICLE AD BOX
- सवा माह तक चलेगा अखंड सीताराम अष्टयाम
डोरीगंज। धार्मिक नगरी चिरांद स्थित ऐतिहासिक अयोध्या मंदिर में पवित्र शरद पूर्णिमा के अवसर पर पूज्य मौनी बाबा के सान्निध्य में सवा माह तक चलने वाले कार्तिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर में अखंड सीताराम अष्टयाम का आयोजन किया गया है, जो पूरे सवा महीने तक अनवरत रूप से चलता रहेगा।
इस धार्मिक अनुष्ठान में दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं और मौनी बाबा के दर्शन, पूजन, सत्संग एवं आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। मौनी बाबा के प्रवास के दौरान मंदिर परिसर में प्रतिदिन भक्ति-भाव से युक्त कीर्तन, हवन एवं सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में देश के अनेक संत-महात्माओं के आने की संभावना जताई जा रही है। विशेष रूप से पूज्य संत महंथ मैथिली रमण शरण लक्ष्मण किलाधीश सरकार, हनुमत निवास पीठाधीश्वर मिथिलेश नंदनी शरण, तथा जगतगुरु रामानंद महाराज के भी चिरांद आगमन भी हो गया है।
श्रद्धालु वर्ग में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है। भक्तों का मानना है कि मौनी बाबा के दर्शन और सत्संग से दुखों का नाश होता है तथा जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है।मौनी बाबा का यह सवा माह का प्रवास न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह लोककल्याण, अध्यात्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देता है।