ARTICLE AD BOX
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने सारण जिलाधिकारी श्रीमान् वैभव श्रीवास्तव से कार्यालय - कक्ष में मिलकर उन्हें शिक्षकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावित ज्ञापन सौंपा है। प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज द्वारा विगत महीने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में निलंबित शिक्षक/शिक्षिकाओं को निलंबन मुक्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात भी उसपर समाधान नहीं हो सका था। शिक्षकों की समस्या के प्रति जागरूक होकर प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने एक बार फिर जिलाधिकारी महोदय से शिष्टाचार मुलाकात कर निलंबित शिक्षकों को निलंबन मुक्त कराने के संबंध में बात कही। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के सामान्य या अज्ञानता के कारण उल्लंघन के मामले में जो शिक्षक/शिक्षिका निलंबित है उन्हें उनपर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें निलंबन मुक्त करने की दिशा में शीघ्र यथोचित निर्णय लेने की कृपा की जाए। डॉ राहुल राज ने यह भी बताया कि विगत ग्रीष्मावकाश में गृह रक्षकों के शारीरिक दक्षता सक्षमता जाँच परीक्षा में संलग्न शारीरिक शिक्षकों के कई प्रयास के बाद भी अब तक उनके क्षतिपूरक अवकाश नहीं मिल पाया है जिसे विशेष रूप से संज्ञान में लेते हुए शारीरिक शिक्षकों को अवकाश में किये गए कार्यों के लिए क्षतिपूरक अवकाश देने के संबंध में शीघ्र निर्देश जारी किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि दिव्यांग शिक्षकों को परिवहन भत्ता देने की स्वीकृति वित्त विभाग, पटना से मिलने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने के बावजूद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। प्रखंड प्रमुख ने जिलाधिकारी महोदय को रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मनरेगा कर्मियों द्वारा की जा रही लापरवाही तथा बदहाल स्थिति से भी अवगत कराते हुए उसपर शीघ्र सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रखंड प्रमुख ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए भवदीय स्तर से उपरोक्त सभी तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए शिक्षक साथियों के समस्या समाधान पर यथोचित निर्णय लेने की अपील की है। वही इन सभी मुद्दों को गंभीरता व प्राथमिकता के साथ लेते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज को आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही उपर्युक्त सभी के हित में सुनिश्चित कार्यवाही की जाएगी।



















English (US)