डाॅ. राहुल राज ने शिक्षकों के वेतन व निलंबन मुक्त हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी से की मुलाकात।

5 days ago 153
ARTICLE AD BOX

रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डाॅ राहुल राज ने शिक्षकों के समस्या के प्रति जागरूक होकर उसके सक्रिय निष्पादन को लेकर प्रतिनिधिमंडल में सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी से विशेष मुलाकात की। सर्वप्रथम उन्होंने बताया कि शिक्षकों के समस्या के प्रति व्यवस्थित रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। डॉ राहुल राज ने बताया कि वर्तमान समय में प्राध्यापक से लेकर सभी प्रकार के शिक्षकों का वेतन निर्धारण वार्षिक वृद्धि के साथ होने के बावजूद भी स्थिति इतनी दुर्भाग्यपूर्ण है कि विभागीय लिपिक इस तथ्य से भी पूर्णतः अवगत नहीं हैं कि कितने शिक्षकों का डाटा विभाग को प्राप्त है, कितना काम हुआ और कितना बाकी है। विभागीय आदेश के बाद भी संबंधित लिपिक बाते बनाकर कागजात लेने से मना कर देते है जिससे निष्पादन अवरुद्ध हो जाता है अथवा लंबित हो जाता है। ऐसी विडंबना को देखते हुए प्रखंड प्रमुख ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लॉगबुक व्यवस्था जारी करने की बात कही, जिससे लिपिकों की जवाबदेही तय की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि निलंबन सुनवाई प्रक्रिया में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के उपस्थित न होने के कारण अधिकाधिक शिक्षक निलंबन द्वेष झेल रहे हैं जिससे कार्य में शिथिलता आ रही है। वहीं नवचयनित प्राध्यापक के साथ सभी प्रकार के शिक्षकों का बकाया भुगतान एवं कुछ शिक्षकों का वेतन भुगतान अभी तक बाधित है जिसके अंतर्गत विभागीय पत्रांक 4207 के तहत प्रोन्नति की दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं बल्कि डॉ राहुल राज ने प्रधानाध्यापकों के प्रभार को लेकर आ रही कठिनाईयों के तरफ भी जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। इन सभी तथ्यों के मध्यनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी शख्त दिखे और उन्होंने शीघ्र कठोर कार्रवाई करने की बात की। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं पर भी विचार विमर्श हुआ। सभी शिक्षकों का कहना है कि आज तक शिक्षकों से जुड़ा जो मुद्दा कभी ऊपर नहीं उठ पाया वह सब कुछ आज सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज के हस्तक्षेप से सम्भव हो पाया। जिला स्तर से लेकर शिक्षा मंत्री तक शिक्षकों की समस्याओं के लिए डॉ राहुल राज सदैव तत्पर रह रहे हैं। यही कारण है कि बहुत कम समय में शिक्षक समाज में डॉ राहुल राज आशा की किरण के रूप में देखे जा रहे हैं। शिक्षकों के प्रति सकारात्मक पहल को लेकर सभी शिक्षकों में भी हर्ष का माहौल देखा गया।