पीएचसी बड़हरा में एन एच एम स्वास्थ्य कर्मियों ने किया पुतला दहन।

2 months ago 46
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत पीएचसी मे बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में एन एच एम स्वास्थ्य कर्मियों ने समान काम का समान वेतन, डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम वापस लेने, लंबित बकाये वेतन का अविलम्ब भुगतान, कार्यस्थल पर आवास की सुविधा, शौचालय एवं स्वच्छ पेय जल, बिजली तथा महिला कर्मियों के सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने सहित 20 सूत्री मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार करते हुए पीएचसी बड़हरा के प्रांगण में बिहार सरकार का पुतला फूंका। बिहार स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में एन एच एम कर्मचारियों के आन्दोलन के समर्थन में 28, 29 तथा 30 अगस्त को अपना उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया था। 

      इस आशय की जानकारी देते हुए चिकित्सा संघ के प्रखंड मंत्री अरूण कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष धनंजय कुमार, संघर्ष मंत्री अरूण कुमार पाण्डेय, सुधा कुमारी, संध्या कुमारी, रीता कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रेमलता तथा प्रखंड कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि संगठन के राज्य कमिटी के कार्य बहिष्कार निर्णय का पालन मजबूती के साथ किया जा रहा है। संगठन के नेताओं ने राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग से अपनी हठधर्मिता व अड़ियल रवैये को त्यागकर कर्मचारी संगठन के हित में वार्ता करते हुए कार्य बहिष्कार को समाप्त कराने की मांग की। इन्होंने यह भी कहा कि सरकार के हठधर्मी रवैये से स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिसका असर ग्रामीण अंचलों के गरीब लोगों पर ज्यादा पड़ रहा है।