एसएसपी सारण ने परसा व भेल्दी थाना का किया औचक निरीक्षण।

1 month ago 177
ARTICLE AD BOX

- बिना वर्दी पाये गये 02 पुलिस पदाधिकारी एवं 02 चौकीदार का वेतन धारित।

आज दिनांक-22.11.25 को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष द्वारा परसा थाना एवं भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रख-रखाव, थाना परिसर की स्वच्छता, शस्त्रागार, मालखाना, लॉकअप व्यवस्था, थाना परिसर में लगे CCTV का अवलोकन तथा पुलिस बल की उपस्थिति एवं तत्परता की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने थानों में आने वाले पीड़ितों के प्रति संवेदनशील व्यवहार, फरियादों का त्वरित निस्तारण, गश्ती व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं थाना परिसर की साफ सफाई संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के क्रम में भेल्दी थाना के दो पदाधिकारी स०अ०नि० राजकुमार कश्यप, एवं स०अ०नि० शशि भुषण कुमार तथा दो चौकीदार 4/2 शैलेन्द्र कुमार एवं चौकीदार 6/2 मुकेश कुमार, बिना वर्दी (सिविल ड्रेस) में पाए गए। इस बरती गयी लापरवाही को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी का वेतन धारित किया गया है तथा उक्त के विरूद्ध 05 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

सारण पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जायेगी।