ARTICLE AD BOX
दरियापुर (सारण)श्रीनगर में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए बेला शर्मा टोला निवासी वीर सैनिक छोटू शर्मा का पार्थिव शरीर मंगलवार को जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा, हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।.jpg)
पटना से शीतलपुर होते हुए जब शहीद का शव गांव लाया गया तो हर हाथ में तिरंगा लहराता नजर आया। गगनभेदी नारों के बीच लोगों ने अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। गांव की गलियां ‘छोटू शर्मा अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठीं।.jpg)
शहीद के अंतिम संस्कार में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर सागर हिल टॉप एकेडमी के निदेशक विजय कुमार सिंह, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, सुमंत बाबा, छोटू ओझा,अमर नाथ शर्मा, राजद नेता कमलेश राय, कांग्रेस नेता तरुण तिवारी,पैथोलॉजिस्ट दीपक कुमार सिंह, शिक्षक विनय कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।.jpg)
शहीद छोटू शर्मा को मुखाग्नि उनके भतीजे रिशु कुमार ने पिपरा घाट पर दी। जैसे ही अग्नि दी गई, वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। उपस्थित लोगों ने भावुक होकर कहा—
“जब तक सूर्य-चांद रहेगा, छोटू शर्मा का नाम अमर रहेगा।”.jpg)











English (US)