ARTICLE AD BOX
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा की ओर से निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 29 अगस्त 2025 को रेवलगंज ब्लॉक कैम्पस, सारण में विशेष रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख डॉ. राहुल राज द्वारा किया जाएगा।
इस रोजगार शिविर में चैतन्य माइक्रोफाइनेंस द्वारा सारण (छपरा) में कार्य करने हेतु सेल्स फील्ड ऑफिसर (SFO) पद पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं अथवा 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।
इसके अतिरिक्त, एमआरएफ लिमिटेड द्वारा गुजरात एवं हैदराबाद में कार्य करने हेतु मशीन ऑपरेटर पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा आईटीआई उत्तीर्ण अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होगी। इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर इस रोजगार अवसर का लाभ उठाएँ।