मुख्यमंत्री रोजगार योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार रथ का उद्घाटन ।

5 days ago 139
ARTICLE AD BOX

- महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं उप महापौर रागिनी देवी,के द्वारा हड़ी झंडी देकर किया गया I 

सभी प्रचार वाहन वार्ड के सभी वार्डो, स्लम एरिया, फुटपाथी वेंडर्स महिलाओ को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के लिए जागरूक एवं लाभ दिलाने के 10 हजार की राशि रोजगार हेतु दी जाएगी I स्वयं सहायता समूह की महिलाए जो समूह से जुडी है उनको 10 हजार रूपये स्व रोजगार के लिए जीविका ऑफिस से दिया जायेगा I शहरी क्षेत्रो की महिलाओ को रोजगार करने के लिए सहायता राशि दी जा रही है I जो महिलाये जीविका से जुडी है उनको पहले समूह मे जोड़ना है I कार्यक्रम मे महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप महापौर रागिनी देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि,उप नगर आयुक्त अरशद आलम, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह,उपलब्ध थे I