सारण प्रमण्डल के 49 वें प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में श्री मनीष कुमार ने पदभार किया ग्रहण।

2 days ago 75
ARTICLE AD BOX

सारण प्रमण्डल के 49 वें प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को श्री मनीष कुमार ने पदभार ग्रहण किया। श्री कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारी हैं।

     इस अवसर पर जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सिवान श्री विवेक रंजन मैत्रेय एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ० कुमार आशीष ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में सारण एवं सिवान जिलों के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई।

    प्रभार ग्रहण करने के उपरांत आयुक्त ने प्रमण्डलीय आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली एवं कार्य पद्धति को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।

   इस अवसर पर आयुक्त के सचिव, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, उप-जंसम्पर्क निदेशक,उपनिदेशक कल्याण, उपनिदेशक पंचायत, संयुक्त निबंधक सहकारिता सहित अन्य पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।