ARTICLE AD BOX
सारण।ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आहवान पर एन ई रेलवे मजदूर यूनियन छपरा शाखा के द्वारा आज दिनांक 17/ 11 /25 को डीजल लॉबी छपरा के समक्ष माइलेज दरों में 25% बढ़ोतरी को लेकर सरकार द्वारा की जा रही देरी एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया।
इसी तरह के कार्यक्रम पूरे एन ई रेलवे के प्रत्येक लॉबी के सामने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी संदर्भ में बताते चले कि 7th पे कमिशन में नियम के अनुसार DA 50% होते ही TA एवं माइलेज के दरों में 25% वृद्धि की जाती हैं, जबकि TA में बढ़ोतरी तो हो गई लेकिन माइलेज के दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। इस कारण कर्मचारियों में काफी रोष है। आज पूरे देश के प्रत्येक लॉबियों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया एवं सरकार का ध्यान निम्न मांगों के तरफ आकृष्ट कराया गया।
जिसमें किलोमीटर भत्तों को इनकमटैक्स के दायरे से बाहर किया जाए, लोको कैब में कैमरा लगाना बंद किया जाए, फॉग सेफ्टी डिवाइस और डेटोनेटर को इंजन में लगाना सुनिश्चित किया जाए, मुख्य लोको निरीक्षक को साप्ताहिक विश्राम सुनिश्चित किया जाए तथा अनावश्यक पनिशमेंट देकर उत्पीड़न बंद किया जाए।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप सेआउटडोर शाखा मंत्री श्री दिग्विजय सिंह, मैकेनिकल शाखा मंत्री शशि भूषण प्रसाद, संयुक्त शाखा मंत्री राकेश कुमार, श्री कुणाल, शेषनाथ सिंह, संजय कुमार चौधरी, संजीव कुमार सिंह,नीरज कुमार, अजीत सिंह, जयप्रकाश कुमार, अमरनाथ सिंह शाखा अध्यक्ष, विनय कुमार सिंहा,शिव शंकर कुमार, सतीश कुमार, फागू राम, रविंद्र कुमार, देवाशीष गोंड, अशोक राय, अमित नमन, नरेंद्र प्रसाद, बबलू कुमार, नितीश कुमार, मनु राम, गोविंदा चौधरी, राजीव रंजन द्वितीय, सोनू कुमार, संजय प्रसाद, मिथिलेश कुमार प्रसाद स्टेशन मास्टर, धीरज कुमार, मुकेश कुमार सिंह, सुशील प्रसाद, रविशंकर कुमार, रविशंकर प्रसाद 2, ओ पी भारती, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, साकेत आनंद, शैलेंद्र प्रसाद यादव, नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र राम, प्रदीप मौर्य, अंशुमान, शुभांशु राज, दिवाकर कुमार, डीएम सिंह, धीरज कुमार, सुनील कुमार, अफसर हुसैन, ए के सिंह, श्याम कृष्ण पंकज, राजन कुमार, विवेकानंद सिंह, अशोक कुमार तिवारी, संतोष कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, राजीव कुमार, नितेश कुमार सिंह, रितेश विभु ।.jpg)
















English (US)