ARTICLE AD BOX
सारण, छपरा 07 जनवरी 2026 नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक योजनालय छपरा के द्वारा बताया गया कि रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (पता-बाजार समिति, साढ़ा, प्रेमनगर, काजरिया टाईल्स के सामने) द्वारा बीएसडीसी, मढ़ौरा में 08 जनवरी 2026 को 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोजक कम्पनी योमा बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमटेड, गुडगांव, हरियाणा द्वारा अधिसूचित रिक्तियों के विरूद्ध चयन किया जायेगा।
नियोजन कैंप में Manufacturing Operation के रिक्त 50 पदों हेतु 18 से 35 आयु वर्ग के आईटीआई पास युवकों का चयन होगा। जिसके लिए उन्हें 19000/-₹ वेतन दिया जाएगा। कैम्प में Werehouse Picker Packet के 48 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिसके लिए शैक्षणिक योगिता 12 वीं पास, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच हो, उन्हें वेतन 18000/-₹ दिया जाएगा, दोनों पदों के लिए जॉब लोकेशन गुरुग्राम है
नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन ncs.gov.in पर हो। कोई भी अभ्यर्थी अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। कैम्प में भी ऑनलाईन निबंधन की व्यवस्था स्था रहेगी।





















English (US)