नरायणपुर मे गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकला गया।

3 months ago 546
ARTICLE AD BOX

ग़रखा जलाल बसंत पंचायत स्थित शिव शक्ति पूजा समिति नारायणपुर के तत्वावधान में शिव मंदिर स्थापना के 7वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस साल भी शिव मंदिर परिसर में 24 घंटे अखंड अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से राजद नेत्री डॉ पारुल शंकर गांव के आसपास के सैकड़ों महिलाएं, युवक-युवतियां, ग्रामीण श्रद्धालु बड़ी तादाद में बैंड-बाजे, घोड़े, हाथी डीजे के साथ लाल पीले रंग के वस्त्र धारण किए नाचते-गाते, झूमते हुए जलभरी करने निकले जो मंदिर परिसर से बंगारी चौक,मोहरमपुर,नारायणपुर चौक,रहमपुर छठ घाट होते हुए रहमपुर बजार होते हुए पुनः नरायणपुर मंदिर पहुंचा. जहां आचार्य सुमनत तिवारी के मंत्रोच्चारण उच्चारण के साथ जलभरी हुई. उक्त मौके पर,लछन राय अमरकांत राय, तारकेश्व राय, बिजली राय, राजेश्वर राय, गोपाल राय, अजित राय, अरुण राय,देव कुमार राय, सुजीत राय, रामदत राय, बीरेंद ब्यास, आदि लोग उपस्थित रहे।