ARTICLE AD BOX
छपरा। देश की बड़ी कारपोरेट कंपनी टेक महिंद्रा द्वारा सोमवार, 29 जुलाई, 2024 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी की व्यक्तिगत पहल पर दो महीने में दूसरी बार कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इससे पहले ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया था, उसमें भी बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली थी।
देश की बड़ी टेक कंपनियों में शुमार टेक महिंद्रा में कैपस सेलेक्शन के लिए विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण लगभग 777 छात्र-छात्राओं ने कंपनी द्वारा जारी किए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन किया था। टेक महिंद्रा के रिक्रूटमेंट हेड राहुल प्रत्युष ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव में 53 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जिन्हें एक और फाइनल इंटरव्यू देना होगा जिसके बाद उनकी नियुक्ति विभिन्न पदों पर की जाएगी।
विश्वविद्यालय में सुबह 9 बजे से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए थे। कैंपस ड्राइव को सफल बनाने में विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट सेल के डॉ कृष्ण कुमार, डॉ शची मिश्रा, डॉ स्निग्द्धा के साथ प्रॉक्टर डॉ विश्वामित्र पाण्डेय, मीडिया प्रभारी राजेश पाण्डेय की अहम भूमिका रही।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत 30 मई 2024 को नामचीन मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने विश्वविद्यालय में रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की थी जिसमें विश्वविद्यालय के बीएससी और एमएससी उत्तीर्ण 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को ऑन द स्पॉट नौकरी मिली थी।