कोईलवर श्रीपालपुर पीएनबी ब्रांच मैनेजर का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

1 year ago 258
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर। प्रखंड अंतर्गत श्रीपालपुर पीएनबी बैंक के ब्रांच मैनेजर मनीष कुमार का दूसरे जगह तबादला होने पर बैंक कर्मियों तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन किया गया। श्रीपालपुर बैंक परिसर में आयोजित इस विदाई समारोह में बैंक कर्मियों के साथ-साथ रजनीश तिवारी, मुनू सिंह, शिक्षक मंटू कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर के कार्यकाल की चर्चा करते हुए शिक्षक मंटू कुमार सिंह ने बताया कि इनके कार्यकाल में उनके कार्य से सभी लोग संतुष्ट थे। उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर सम्मान के साथ ब्रांच मैनेजर की विदाई की गई।