अवैध धर्मांतरण और संविधान रक्षा के लिए राष्ट्र ज्योति ने शुरू किया जागरूकता अभियान।

2 days ago 177
ARTICLE AD BOX

- गाड़ी और पर्चा से गांव-गांव के लोगों को किया जाएगा जागरूक।

सारण। छपरा बिहार में दलितों और पिछड़ों वर्ग के लोगों को गुमराह कर धड़ल्ले से धर्म परिवर्तन कर हिंदू दलित को मिलने वाली लाभ को छीनने का प्रयास करने वाले को खिलाफ राष्ट्रीय ज्योति ने संविधान रक्षा जागरूकता अभियान की छपरा शहर के कौशल्या कॉलोनी से शुरुआत की गई ।

राष्ट्र ज्योति संस्था की संस्थापिका " स्वाति गोयल शर्मा" है , जिन्होंने दलित / पिछड़ों  को न्याय और अधिकार दिलाने के उद्देश्य से  इस संस्था का निर्माण किया है। 

इस अवसर पर अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया और लोगों को बताया गया कि किस तरह से अवैध धर्मांतरण होने पर संविधान के द्वारा मिलने वाले लाभों को दलित और पिछड़े वर्ग को लोगों से छीना जा रहा है। 

इस कार्यक्रम के आयोजन सोशल एक्टिविस्ट आनन्द वर्मा ने बताया कि किस तरह से बिहार में धर्मांतरण का गंदा खेल चल रहा है , हिंदू दलित को बहलाया फुसलाया जा रहा है उसके लिए राष्ट्र ज्योति घर-घर पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाएगी ताकि लोग अपने अधिकारों को समझ सके और अवैध धर्मांतरण पर 100% रोक लगा सके ।

इस कार्यक्रम में पहुंचे दधीचि देह दान समिति के सदस्य संजीव चौधरी ने कहा कि धर्मांतरण एक कोढ है और इसका निदान के लिए राष्ट्रीय ज्योति ने जो प्रयास किया है वह काफी सराहनीय है ।

वही धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय ज्योति का यह प्रयास काफी सकारात्मक है राष्ट्रीय ज्योति पूर्व में भी छपरा के जैसा के टोला में वृहद कार्यक्रम कर समाज को एक अलग संदेश देने का कार्य किया है मैं हमेशा इससे संस्था के कार्यों का सम्मान कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को सफल करवाने का प्रयास करूंगा। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधाकर प्रसाद,अजय सिंह, डॉक्टर राजेश डाबर, सुयश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार वैष्णवी, सूरज कुमार , नूतन गुप्ता , पूजा कुमारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।