सारण पुलिस ने जनसुनवाई हेतु जिलान्तर्गत आयोजित की गयी "सारण पुलिस आपके द्वार" कार्यक्रम।

1 day ago 49
ARTICLE AD BOX

पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में जनसुनवाई हेतु आगंतुकों के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु बेहतर एवं सुदृढ़ व्यवस्था बनाने के लिए आज दिनांक-07.01.26, बुधवार को सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा दरियापुर एवं अमनौर थाना में जनसुनवाई की गयी।

इस कार्यक्रम के दौरान जिलान्तर्गत डीआईजी सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपने अनुमंडल अंतर्गत 01-01 थाने में जाकर 11 बजे पुर्वा0 से 01 बजे अपराह्न तक कैम्प लगाकर जनता की समस्या को सुनकर इसका निष्पादन किया गया। जिसमें दरियापुर थाना में-05, अमनौर थाना में-05, इशुआपुर थाना में-05, एकमा थाना-06 एवं भगवानबाजार थाना में-04 आवेदकों ने उपस्थित हो कर अपनी समस्या बताई, सबके निराकरण हेतु आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है, ताकि उन्हें अपनी शिकायतों के लिए जिला या अनुमंडल कार्यालय न जाना पड़े।