अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से हेडमास्टर की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।

1 day ago 155
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।प्रखंड के कायमनगर पुरदिलगंज स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की आरा सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 

घटना के सम्बंध में बताया गया कि टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरपुरवा मोड़ के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार प्रधानाध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।मृतक की पहचान धोबहा थाना क्षेत्र के भदेयां गांव निवासी स्वर्गीय जलेश्वर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। वे कोईलवर प्रखंड के पुरदीलगंज गांव स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वे नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धीरेंद्र कुमार सिंह रोज की तरह गुरुवार सुबह बाइक से स्कूल ड्यूटी के लिए निकले थे। जैसे ही वे अहिरपुरवा मोड़ के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने अहिरपुरवा मोड़ के पास करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इधर, घटना की खबर मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।