ARTICLE AD BOX
कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के मानाचक गांव से पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 248/25 में नामजद आरोपी वासदेव राय को पुलिस ने अवैध शराब की खरीद–बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी वासदेव राय, पिता बाघा राय, ग्राम मानाचक, थाना कोईलवर, जिला भोजपुर का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पर लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त रहने का आरोप था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार छापेमारी और निगरानी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शराब कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब की खरीद–बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।




















English (US)