ARTICLE AD BOX
कोईलवर/भोजपुर।नगर पंचायत स्थित अलग अलग मुहल्ले से पुलिस ने चोरी करने के आरोप में कोईलवर थाना कांड संख्या 05/26 के तहत दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) एवं 317(2) के अंतर्गत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार, पिता उपेंद्र राय, ग्राम कोईलवर वार्ड नंबर 8 तथा शहजाद कुरैशी, पिता सलाऊ कुरैशी, ग्राम चिकटोली, कोईलवर वार्ड नंबर 8, थाना कोईलवर, जिला भोजपुर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कोईलवर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है और चोरी की अन्य घटनाओं से इनके संबंधों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें।





















English (US)