ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर। बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा सड़क समीप से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब 22.77 लीटर के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफतार कर जेल भेज दिया। गिरफतार शराब धंधेबाज राजापुर गांव निवासी शिवनारायण के पुत्र शराब धंधेबाज सीटू तथा इंगलिशपुर गांव निवासी कामता राय के पुत्र नीतीश कुमार बताया जा रहा है।दोनो गिरफतार शराब धंधेबाज के पास से विदेशी शराब विभिन्न ब्रांड रायल स्टैग सुपरियर विह्स्की 750 एमएल एक्कीस पीस तथा 8 पीएम स्पेशल ब्लैंड ग्रीन विह्सिकी 180 एमल का फ्रुटी पैक 39 पीस कुल मिलाकर 22.77 लीटर तथा एक स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शराब धंधेबाज राजापुर बाजार पर शराब के कारोबार लुकाछिपी से कर रहे थे।जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाजों के बाइक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते हुए दो शराब धंधेबाज को रंगेहाथों गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की दो शराब धंधेबाज को गिरफतार कर जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी मे थानाध्यक्ष संजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार दरोगा परशुराम सिंह सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।





















English (US)