ARTICLE AD BOX
- डीआईजी सह-एसएसपी, सारण ने संबंधित पदाधिकारी को दिया विभिन्न दिशा-निर्देश।
आज दिनांक-07.01.26 को लगभग 11:00 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मांझी थाना अंतर्गत ताजपुर पुल के पास स्थित एसबीआई सीएसपी / कस्टमर सर्विस सेंटर में लूट की घटना घटित हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार सीएसपी संचालक अजीत सिंह, पिता-हरदन सिंह, ग्राम-ताजपुर, थाना-मांझी, एसबीआई से संबद्ध सीएसपी का संचालन कर रहे थे। घटना के दौरान तीन अज्ञात अपराधी, जिनके चेहरे मफलर से ढके हुए थे, स्वयं को एसबीआई स्टाफ बताकर सीएसपी केंद्र में प्रवेश किए तथा पैसों के लेन-देन की बात करने लगे। इसी क्रम में अपराधियों द्वारा सीएसपी केंद्र में उपस्थित स्टाफ को पिस्तौल दिखाकर भयभीत करते हुए 1.80 लाख नगद रुपये एवं दो मोबाइल लूट लिए गए। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा एक मोबाइल बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि तीनों अपराधी घटना के बाद सिवान की ओर फरार हो गए हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सिवान की ओर एक विशेष पुलिस टीम भेजी गई है।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्वयं पुलिस उपमहानिरीक्षक सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा घटना के त्वरित उद्भेदन, लूटे गये समान की बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी एवं तकनीकी अनुसंधान जारी है।





















English (US)