मंदिर चोरी के मामलों में बरामदगी से लेकर गिरफ्तारी तक तथ्यात्मक स्थिति किए स्पष्ट"।

1 day ago 65
ARTICLE AD BOX

सारण जिले में हाल के दिनों में मंदिरों/मठों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर प्रकाशित समाचारों के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि सारण पुलिस द्वारा सभी मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लेकर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित प्रत्येक चोरी की घटना पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभकिया गया है। कई मामलों में तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूचना तंत्र एवं पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।

सारण जिले में मंदिरों में हुई चोरी/लूट की घटनाओं को लेकर मीडिया में प्रकाशित समाचारों के संदर्भ में सारण पुलिस द्वारा निम्नलिखित तथ्यात्मक स्थिति स्पष्ट की जाती है:-

जलालपुर थाना क्षेत्र (जी.एस. बंगरा, ठाकुरवारी) मूर्ति चोरी कांड-

दिनांक-28.03.2024 को घटित मूर्ति चोरी के संबंध में जलालपुर थाना कांड संख्या-86/24, दिनांक-29.03. 2024, धारा-379 भा.दं.वि. अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया था। उक्त कांड में चोरी गई अष्टधातु की मूर्ति गोपालगंज जिला के नगर थाना कांड संख्या 973/25 (दिनांक 28.12.2025) के अंतर्गत बरामद की गई है। वादी से मिलान / पूछताछ में मूर्ति की पहचान सुनिश्चित की गई है। विधि सम्मत सुपुर्दगी की अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जलालपुर थाना क्षेत्र (माधोपुर पंचायत, जी.एस. बंगरा) मूर्ति चोरी कांडः-

दिनांक-07.12.2023 को शिव मंदिर से श्रीराम जानकी की मूर्ति चोरी के संबंध में जलालपुर थाना कांड संख्या-322/23, दिनांक-08.12.2023, धारा-379 भा.दं. वि. अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था। उक्त कांड में चोरी गई मूर्ति बरामद कर वादी को सुपुर्द कर दी गई है। उपर्युक्त दोनों कांडों का अनुसंधान डी.आई.यू. के अधीन है।

माँझी थाना कांड संख्या-80/24, दिनांक-19.03.2024, धारा-396 भा.द.वि. अज्ञात के अंतर्गत दर्ज कांड में अनुसंधान डी.आई.यू. पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण अनुसंधानाधीन है।

भगवान बाजार थाना कांड संख्या-704/25, दिनांक-18.12.2025, धारा-305/112 (2) बीएनएस के अंतर्गत 09 संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की गई। सभी संदिग्धों के सीडीआर का विश्लेषण किया गया। एक अभियुक्त के पास से 1809/- रुपये नगद राशि एवं टूटा हुआ सोने का मांगटीका बरामद हुआ। अभियुक्त पंकज कुमार राय उर्फ बेंगा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कुछ संदिग्ध नंबरों के संबंध में पीएल सुनवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम एवं श्वान दस्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। अनुसंधान जारी है।

रिवीलगंज थाना कांड सं0-49/18, दिनांक-19.02.2018, धारा 457/380 भा.द.वि. के अंतर्गत गौतम स्थान मंदिर से मूर्ति चोरी के मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनुसंधान उपरांत अंतिम प्रतिवेदन सं. 47/20, दिनांक 31.03.2020 को समर्पित किया जा चुका है।

रिवीलगंज थाना कांड सं0- 407/25, दिनांक-14.12.2025, धारा-303 (2)/324 (4) बीएनएस के तहत पूजा सामग्री व मूर्ति की नथुनी चोरी का मामला दर्ज की गई थी। अनुसंधान के दौरान अभियुक्त जितेंद्र सिंह उर्फ योगेंद्र सिंह उर्फ शराबी की निशानदेही पर पूजा सामग्री बरामद की गई। अभियुक्त को मंडल कारा, सारण भेजते हुए आरोपपत्र सं0-573/25, दिनांक 31.12.2025 समर्पित किया गया।

अन्य कांड-मशरक, बनियापुर सहित अन्य संबंधित मामलों में भी अनुसंधान प्रगति पर है। सभी मामलों में तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी, सीडीआर, एफएसएल आदि के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

- सारण पुलिस मंदिरों / धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। पुराने एवं लंबित मामलों के शीघ्र उद्भेदन, बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष निगरानी, तकनीकी अनुसंधान एवं समन्वित कार्रवाई जारी है। आमजन से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना/डायल-112 पर दें।