फार्मर रजिस्ट्री कार्य को उच्च प्राथमिकता से करने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश।

1 day ago 77
ARTICLE AD BOX

- सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक , राजस्व कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति की गहन समीक्षा।

- गुरुवार को प्रयेक अंचल में कमसे कम 40-40 स्थलों पर विशेष कैम्प का करें आयोजन, जिस मौजे के बकेट लिस्ट में अधिक किसानों का नाम है वहाँ प्राथमिकता से करें कैम्प का आयोजन।

- सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जहां बकेट लिस्ट में ज्यादा नाम है वहां अपने अपने क्षेत्रांतर्गत 40 कैंप स्थल प्लान करें।

- गुरुवार को पूरे सारण जिले में प्रत्येक प्रखंड में 40 स्थलों पर कैंप, कुल मिलाकर 800 स्थलों पर कैंप कराने का निदेश।

- सभी अंचलाधिकारी एवं कृषि पदाधिकारी कल के लिए अपने अंचल में 40 कैंप स्थल का चयन करना सुनिश्चित करें।

- गुरुवार को 40 हजार एफ आर आईडी बनाने का लक्ष्य।

- प्रखंड के सभी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों के माध्यम से लगाकर किसानों को उनके घर से बुलाकर कैम्प में आने के लिये करें प्रेरित।

- मौजावार बकेट लिस्ट का प्रिंट कराकर कैंप स्थल पर सूची पूर्व से प्रदर्शित कर दें ताकि कैंप स्थल पर किसानों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।

- कैंप में ही CSC के VLe को भी बैठाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों द्वारा दाखिल खारिज/नामांतरण हेतु वहीं आवेदन देकर प्रथम चरण की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जा सके।

- अगर बकेट लिस्ट में नाम नहीं है, लेकिन जमाबंदी में नाम है, तो उस किसान का भी फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी का निर्माण करें।

- सभी किसानों से अपना फार्मर रजिस्ट्री आईडी अवश्य रूप से बनवाने की अपील।