गीधा मे ट्रैक्टर डाला चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार जेल।

1 day ago 29
ARTICLE AD BOX

कोईलवर/भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत गीधा थाना क्षेत्र के बिरमपुर कृतपुरा गांव से पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई डाला चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और लगातार की जा रही छापेमारी के बाद आरोपी को धर दबोचा और आवश्यक कानूनी धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृतपुरा निवासी अमरनाथ पाठक के घर के समीप 25 नवंबर को एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिसमें बांस लदा हुआ एक डाला लगा था, जबकि दूसरा डाला खाली अवस्था में पास में खड़ा किया गया था। रात के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा खाली डाला चोरी कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन डाला का कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद गीधा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार छापेमारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने बबुरा थाना क्षेत्र के फुहाँ गांव निवासी इंद्रमणि दुबे के पुत्र वीरभद्र दुबे को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि चोरी हुए ट्रैक्टर डाला का मालिकाना संबंध कृतपुरा निवासी मो. मुमताज के पुत्र लताफत हुसैन और मनोज कुमार राय से था। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।