ARTICLE AD BOX
दिनांक-07.01.26 को समय करीब 21:20 बजे पहलेजा थाना को दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पहलेजा थानान्तर्गत ग्राम सैदपुर नौडीहा में फायरिंग की घटना घटित हुई है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पहलेजा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि समय करीब 19:20 बजे एक चार चक्का वाहन द्वारा बार-बार तेज गति से हॉर्न / सायरन बजाते हुए आवागमन किया जा रहा था। इसी बात को लेकर अरुण कुमार से वाहन सवारों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। विवाद के दौरान वाहन सवार नीतीश कुमार उर्फ भाला, पिता-सोहन राय के द्वारा सड़क की दिशा में 04 राउंड फायरिंग की गई। ग्रामीणो द्वारा नीतीश कुमार उर्फ भाला को पकड़ लिया गया, जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा 04 खोखा को बरामद कर नीतिश कुमार उर्फ भाला को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पहलेजा थाना कांड संख्या-04/26 दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
- गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. नीतिश कुमार उर्फ भाला, पिता-सोहन राय, सा०-सैदपुर नौडीहा, थाना-पहलेजा, जिला-सारण।
- गिरफ्तार अभियुक्त का ज्ञात अबतक का अपराधिक इतिहास :-
1. पहलेजा थाना कांड सं0-108/25, दिनांक-02.10.25, धारा-126 (2)/115 (2)/118(2)/109(2)/91/332(4)/351(2)/3(5) बीएनएस।
2. पहलेजा थाना कांड सं0-132/24, दिनांक-05.12.24, धारा-126 (2)/115 (2)/118(1)/303(2)/352/351 (2) बीएनएस।
- जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. खोखा-04।
- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
1. थानाध्यक्ष पहलेजा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।





















English (US)