छपरा में वन मल्टीपल, वन एक्टिविटी के तहत लियो क्लब ने जरूरतमंदों को कराया भोजन।

1 day ago 53
ARTICLE AD BOX

सारण। छपरा सामाजिक संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यों ने छपरा शहर के डाक बंगला रोड में जरूरतमंदों को भोजन कराया। इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि आज हमारे लियो क्लब जिला अध्यक्ष तेजस चौरसिया जी का विजिट कार्यक्रम था और मल्टीपल के दिशा निर्देश के अनुसार वन मल्टीपल वन एक्टिविटी कार्यक्रम का करते हुए लगभग दो सौ लोगों को भोजन कराया गया, साथ ही भगवान बाजार दुर्गा मंदिर में 11 गमला युक्त पौधे भी लगाए गए।

लियो जिला अध्यक्ष तेजस चौरसिया ने कहा कि पूरे लियो 322ई में लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्य काफी सामाजिक कार्यों को करते है और हर कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है, अपने पॉकेट खर्च बचा के आज के दौर में सामाजिक कार्य करना बहुत बड़ी बात होती है। 

कार्यक्रम की जानकारी लियो लायन मनीष कुमार ने दिया। 

आज के कार्यक्रम में चेयरपर्सन लायन विकास गुप्ता, कुंवर जायसवाल, गोविंद सोनी, आशुतोष पाण्डेय, लियो अनिल सोनी, अभिषेक गुप्ता, सलमान,राहुल राज,सत्यम सोनी,लक्ष्मी सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।