गड़खा के ठीकहा मरीचा में चार मासूमों की पोखर में डूबने से मौत, परिजनों को 4-4 लाख का चेक दिया गया।

2 weeks ago 249
ARTICLE AD BOX

छपरा ज़िले के गड़खा विधानसभा क्षेत्र के ठीकहा मरीचा गाँव में चार मासूम बच्चों की पोखर में डूबने से हुई दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। एक ही परिवार के चारों बच्चों की असमय मृत्यु से गाँव में शोक की लहर है।

इस दुःखद घड़ी में बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ़ मंटू पटेल परिजनों से मिले। उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और बिहार सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक परिजनों को सौंपा।

मौके पर उपस्थित स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

इस दौरान मुखिया इमाम हुसैन, अजय सिंह, मुकेश सिंह, अमरजीत सिंह, संतोष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।