कोईलवर-छपरा फोरलेन पर बबुरा मे भीषण हा*दसा, किन्नर की मौ*त, चालक गंभीर ज*ख्मी।

2 days ago 78
ARTICLE AD BOX

बड़हर।भोजपुर।बबुरा थाना क्षेत्र के कोईलवर–छपरा फोरलेन पर बबुरा छोटी पुल के समीप शनिवार को ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हा*दसे में ट्रैक्टर पर सवार एक किन्नर की मौके पर ही मौ*त हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालू लदा ट्रैक्टर छपरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह टूटे डिवाइडर के पास से अपने लेन से विपरीत लेन में प्रवेश करने लगा। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर पर सवार किन्नर की घटनास्थल पर ही मौ*त हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घा*यल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही बबुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घा*यल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए भेजा गया है, वहीं मृ*त किन्नर के श*व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया है। बालू लदा ट्रैक्टर बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का बताया जा रहा है।

हा*दसे के बाद फोरलेन पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर व ट्रक टैलर को सड़क से हटवाया।मृतक किन्नर की पहचान छपरा जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंकज कुमार साह तथा ट्रैक्टर चालक पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के पंकज कुमार बताया जा रहा है।थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की दो वाहन के टक्कर मे एक किन्नर की मौ*त तथा एक ट्रैक्टर चालक गंभीर ज*ख्मी हो गया है।पुलिस ने मृ*तक किन्नर के श*व को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज परिजनो को सौंप दिया है।