बखोरापुर बाढ़ आपदा सूची में नाम के बाद बाढ़ पीड़ितों का पैसा नहीं मिला -DM को दिया आवेदन।

4 days ago 164
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड के बखोरापुर गांव के अधिवक्ता सह पूर्व सरपंच शत्रुघन सिंह ने आज भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया को लिखित आवेदन दिया कि बखोरापुर पंचायत के बाढ़ आपदा सूची में नाम रहने के बावजूद अभी तक राशि नहीं मिला। इसके लिए बड़हरा अंचलाधिकारी के पास मुखिया वार्ड की बैठक हुई अंचलाधिकारी द्वारा यह कहा गया कि बाढ़ आपदा राहत सूची में जिसका पैसा नहीं आया हैं। उस सूची में नाम चिन्हित कर आधार कार्ड एवं पास बुक की फोटो कॉपी लगाकर तत्काल जमा करे। आज दस दिन हो गए हो गए जमा किए हुवे लेकिन अभी तक बाढ़ पीड़ितों का जो बाद विभीषिका झेल चुके है उनके खाता में अभी तक पैसा नहीं आया ।