कोईलवर पिकअप व कन्टेनर में जोरदार टक्कर, पांच लोग घायल, 1 रेफर

3 weeks ago 280
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ के समीप पिकअप और कन्टेनर में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में ट्रैफिक जवान और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को पिकअप से बाहर निकाला गया। साथ ही एनएचएआई के एम्बुलेंस ने सभी घायलों को कोईलवर सीएचसी अस्पताल पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को रेफर कर दिया गया। चालक के सर में चोटें आईं हैं और हाथ-पैर की हड्डियां टूट गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पिकअप मुर्गी दाना पहुँचाकर कोईलवर से जा रहा था। उसी के समानांतर एक पार्सल कन्टेनर भी चल रहा था। तभी अचानक दोनों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के सामने के भाग के परखच्चे उड़ गए। चार लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया। जबकि चालक को निकालने के लिए ट्रैफिक जवान सहित राहगीर और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों में सभी बबुरा थाना क्षेत्र के बताएं जा रहे हैं। जिनमें राजेन्द्र कुमार के 35 वर्षीय पुत्र भूरा कुमार और सोनू कुमार, राम चन्द्र कुमार के 28 वर्षीय पुत्र रत्न कुमार, पतिराम यादव के 45 वर्षीय पुत्र भरत कुमार व अकलू कुमार के 35 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार बताया जा रहा है।