हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की जलभरी से हुआ शुरू।

4 months ago 133
ARTICLE AD BOX

गडखा प्रखंड के नराॅव पंचायत के नराॅव गांव मे प्राचीन हनुमान मंदिर के स्थान पर नव निर्मित हनुमान मंदिर मे नव हनुमंत प्रतिमा स्थापन व प्राणप्रतिष्ठा के सांथ अखण्ड अष्टयाम हेतु सिंगही के सामने संगम तट से जलभरी की गई। यात्रा की शुरुआत नराॅव हनुमान मन्दिर प्रांगन से प्रातः 5 बजे शुरु हुई। श्रद्धालुओ की काफिला में हजारों की संख्या में नर-नारी व बच्चे, धोडा बैण्ड-बाजा,रथ पर झांकी एवं सैकडो छोटे-बडे वाहन सामिल थे।यह काफिला नराॅव बजार से धनौडा बजार होते हुए मुसेपुर मेन रोड से डुमरी, सिंगही होते हुए गंगा के संगम तट पर पहुची।यहां भक्तो ने आस्था की डुबकी लगाकर हनुमान जी के यज्ञ हेतु जलभरी करी और कलश का संकल्प कराकर नव निर्मित मन्दिर लौटे।आज नगर भ्रमण अन्नवास के बाद रविवार को प्रण प्रतिष्ठा किया जाएगा।इसके बाद 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन शुरुआत होगा।

यह मन्दिर सूर्यनारायण मन्दिर से 200 मीटर दक्षिण नरांव डाकघर  के पास स्थित है।सैकडो भक्तो की आस्था इस मन्दिरसे जुडी है।