ARTICLE AD BOX
छपरा: दिल्ली स्थित राष्ट्र ज्योति संस्था द्वारा देश भर में चलाए जा रहे संविधान रक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज सारण जिले के पूर्वी तेलपा पंचायत में ग्रामीणों के बीच पर्चे बाटें गए। .jpg)
राष्ट्रीय ज्योति संस्था के सदस्य आनन्द वर्मा अपने सहयोगियों के साथ ग्रामीणों से मिले और बिहार में हो रहे अवैध धर्मांतरण और हिंदू दलितों के संवैधानिक अधिकार छीनने की साजिश के बारे में जागरूक किया।.jpg)
इस मामले पर बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यह एक विचारणीय विषय है और अगर कोई भी व्यक्ति हम हिंदुओं को दलित और स्वर्ण, अगरा और पिछड़ा में बांटने की कोशिश करेगा तो हम एकजुट होकर इसका पुरजोड़ विरोध करेंगे।.jpg)
बता दे आपको कि राष्ट्र ज्योति संस्था की स्थापना स्वाति गोयल शर्मा ने की है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीबों में साजिश के तहत हो रहे धर्मांतरण के ख़िलाफ़ काम करना है।.jpg)











English (US)