अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना।

4 days ago 218
ARTICLE AD BOX

- घांग़र गांव से दो बसों में राम भक्तों की अयोध्या यात्रा शुरू, धीरज सिंह ने दिखाया भगवा ध्वज।

- बड़हरा से अयोध्या दर्शन की नई कड़ी — श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना।

- पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना।

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड के समाजसेवी अजय सिंह की पहल के तहत तीर्थयात्रा योजना लगातार जारी है। आज दिनांक 9 सितम्बर 2025 को पकड़ी पंचायत के घांग़र गांव से दो बसों में लगभग 150 श्रद्धालु राम भक्तों को अयोध्या दर्शन के लिए रवाना किया गया।

अजय सिंह की अनुपस्थिति में उनके भतीजे धीरज सिंह ने श्रद्धालुओं की बसों को भगवा ध्वज दिखाकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया। पूरे गांव में इस अवसर पर उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

गांववासियों ने अजय सिंह के इस सतत प्रयास के लिए आभार जताया और कहा कि उनकी इस योजना से क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं को पवित्र धामों की यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।