ARTICLE AD BOX
- विष्णु महा यज्ञ 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक।
श्रृंगी ऋषि की पावन स्थली श्रीनाथ द्वार घाट सिमरिया में अयोध्या से आए हुए परम संत श्री राघवाचार्य जी महाराज का चातुर्मास यज्ञ व्रत चल रहा है। प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से 9:00 बजे तक प्रवचन में श्रद्धालु ग्रामीणों की हो रही है अपार भीड़। युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिला अध्यक्ष अरुण पुरोहित के साथ आचार्य श्याम सुंदर मिश्रा आचार्य संजय पाठक पंडित राजू रंजन तिवारी आचार्य अशोक मिश्रा, पंडित अरुण मिश्रा भारत शाह वग़ैरह ने छपरा से आकर महाराज श्री के प्रवचन सुना और आशीर्वाद प्राप्त किया ।
भगवत नाम संकीर्तन से मन में शांति मिलती है। भगवान का प्राप्त करने का सबसे सरल तरीका भक्ति मार्ग है यह हमें सत्संग से ही प्राप्त होता है।
बक्सर के चार नाम की महिमा का वर्णन किया सिद्धाश्रम वामाश्रम , बाधश्वेरश्रम ,बक्सर धाम जहां बाध और मृग अन्य जंगली जानवरों के साथ विपरीत स्वभाव होने के बाद भी एक ही घाट पर पानी पीते थे यह महिमा थी।
महाराज श्री ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी हमें अपना धर्म एवं माता-पिता को नहीं छोड़ना चाहिए । जब हम सूर्य -चंद्रमा, गाय- गंगा भारत माता को नहीं छोड़ सकते तो अपना लाखों साल पुराना सनातन धर्म को क्यों छोड़े ?
इस अवसर पर अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक में बताया कि जन कल्याणार्थ 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक विराट विष्णु महायज्ञ किया जाएगा जिसमें काशी अयोध्या वृंदावन से संतों का समागम होगा।