ARTICLE AD BOX
दिनांक-16.08.25 को कोपा थानान्तर्गत ग्राम साधपुर बल्ली स्थित जे.सी.बी. से काट कर बनाया हुआ तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का सर कटा शव बरामद हुआ था। जिस संबंध में कोपा थाना कांड सं0-215/25, दिनांक-16.08.25, धारा-103 (1)/61 (2) दर्ज किया गया था।
उक्त घटना के घटनास्थल का वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा एवं थानाध्यक्ष कोपा द्वारा निरीक्षण किया गया था। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटना के त्वरित उभेदन एवं संलिप्तों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था।
उक्त निर्देश पर कोपा थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। बदले की भावना को लेकर गिरफ्तार अभियुक्त एवं इनके सहयोगी द्वारा हत्या कारित की गयी थी। मृतक देवरिया जिला में हत्या के कांड में वांछित था तथा उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा इसपर 25 हजार रूपया का इनाम रखा गया था। मृतक का उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य में अनेकों कांड/आपराधिक इतिहास दर्ज है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. विद्यासागर यादव उर्फ बब्लू, पिता-सिपाही यादव, साकिन-सरहरवा, थाना-दरौली, जिला-सिवान।
- गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. दरौली थाना कांड सं0-59/18, दिनांक-06.04.18, धारा-385/387 भा.द.वि. ।
2. असाव थाना कांड सं0-66/19, दिनांक-23.06.19, धारा-395/397 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम ।
3. जीरादेई थाना कांड सं0-09/19, दिनांक-06.02.19, धारा-420/380/382/34 भा.द.वि. । (परिवर्तित धारा-392/412 भा.द.वि. ।)
4. जीरादेई थाना कांड सं0-06/21, दिनांक-13.01.21, धारा-392 भा.द.वि. ।
5. जीरादेई थाना कांड सं0-07/21, दिनांक 15.01.21, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
6. जीरादेई थाना कांड सं0-11/21, दिनांक-21.01.21, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
7. मैरवा थाना कांड सं0-147/25, दिनांक-20.05.25, धारा-27 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
8. मैरवा थाना कांड सं0-127/22, दिनांक-28.03.22, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी :-
1. थानाध्यक्ष कोपा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
2. जिला आसूचना इकाई, सारण।