ARTICLE AD BOX
दिनांक-09.09.2025 को नगरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अजीत कुमार, पिता-स्व० शैलेश सिंह कुशवाहा, साकिन अफौर, थाना-नगरा, जिला-सारण अपने दो अन्य साथियो के साथ अफौर स्थित वादी के घर पहुँचकर गाली गलौज की एवं वादी के उपर देशी कट्टे से फायर किया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगरा थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त बताये गये स्थल पर पहुँचकर अजीत कुमार को 01 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया एवं घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया।
तत्पश्चात बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त कर वादी के लिखित आवेदन के आधार पर नगरा थाना कांड संख्या-118/25, दिनांक-10.09.25, धारा-329 (3)/126(2)/115 (2)/109/352/3(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. अजीत कुमार, पिता-स्व० शैलेश सिंह कुशवाहा, साकिन अफौर, थाना-नगरा, जिला-सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. गरखा थाना कांड संख्या-566/22, दिनांक-28.08.22, धारा-399/402/414 भा.द.वि. एव 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
जप्त सामानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा-01,
2. खोखा-01
- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-थानाध्यक्ष नगरा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।