ARTICLE AD BOX
सारण जिला के छपरा में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय रतनपुरा में वर्ग तीन से आठ तक के छात्र छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन का पहला दिन शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा है ।बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही ।बच्चों में परीक्षा देने के लिए उत्साह था ।वीक्षण कार्य हेतु दूसरे विद्यालय से प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षिका पुष्पलता,मंजू कुमारी,प्रवीण सुल्ताना,रंजना झा,रूपा कुमारी ,रागिनी कुमारी,लालसा गिरी,शुचिता कुमारी ने वीक्षण कार्य की ।
विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 400 थी ।मात्र चार कमरों और बेंच के अभाव में एक बेंच पर चार छात्रों को बैठाया गया ।प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ।