ARTICLE AD BOX
सारण।छपरा के मशरक स्थित एस.एस.जी. पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट और गाइड सारण का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह प्रिंसिपल श्री शशिरंजन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिविर में प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षक प्रणव, ऋषिका कुमारी एवं आशुतोष कुमार ने किया।प्रशिक्षण में विद्यालय के बच्चो को शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रुप से चैतन्य और नैतिक रूप से ईमानदार बनने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया, जिनमें प्रमुख रूप से –
श्री सोनू कुमार, श्री संटू कुमार, श्री नौशाद अली, श्रीमती पूजा सिंह, श्री आलोक कुमार, श्री हिमांशु सिंह, श्रीमती संध्या कुमारी, श्रीमती शोभा देवी, श्री आनंद तिवारी, श्रीमती चांदनी महतो, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती रूपा सिंह, खुशी, गुड्डी कुमारी एवं नेहा सिंह शामिल रहीं।
समापन समारोह में निदेशक सह प्रिंसिपल श्री शशिरंजन कुमार अपनेसंबोधन में कहा की प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मनिर्भरता का विकास हुआ।