जय मां काली बखोरापुर मंदिर ट्रस्ट का नाम स्वार्णाक्षरों में अंकित।

4 days ago 129
ARTICLE AD BOX

- देश में दूसरा मेमोरियल हाल का हुआ उद्घाटन।

आरा। भोजपुर का गौरव जय मां काली मंदिर बखोरापुर में विशाल अनावरण सह सम्मान समारोह 2025 का आयोजन हुआ। मंदिर प्रांगण में मेमोरियल हॉल का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी व आईपीएस सह धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष स्व आचार्य किशोर कुणाल जी की पत्नी अनिता कुणाल ने संयुक्त रूप से किया। मेमोरियल हॉल में बखोरापुर मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष व वरिसवन निवासी स्व जगनारायण तिवारी, प्रथम शिक्षा निदेशक व बखोरापुर निवासी स्व द्वारिका सिंह, आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल तथा बीडी सिंह के माता घोड़ादेई व मिल्की निवासी सोनाझरी देवी के प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह मेमोरियल हॉल बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। भारत में यह मेमोरियल हॉल उतर प्रदेश के गोरखपुर के बाद बिहार के भोजपुर जिले के बखोरापुर में जय मां काली मंदिर में बनाया गया। आज बखोरापुर देश में अपना नाम स्वर्णाक्षर में अंकित कराया। यह अंदर तथा बाहर से बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया है। इस अवसर पर धार्मिक न्यास बोर्ड सह महावीर मंदिर पटना के सदस्य सायन कुणाल, रणवीर नंदन, जदयू महासचिव अरविंद कुमार स़िह उर्फ छोटू सिंह, काराकाट विधायक अरुण कुमार, बीडी सिंह, लक्ष्मण तिवारी, राजू कुमार स़िह, पूर्व मंत्री, बिहार एवं अध्यक्ष सवर्ण आयोग बिहार महाचंद्र प्रसाद सिंह, आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, मेयर इंदू देवी समेत 100 से अधिक गणमान्य, मंत्री, विधायक, डॉक्टर, शिक्षाविद, व्यवसायी, विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता व अन्य मौजूद रहे।

- विकास के लिए सभापति ने 5 लाख का किया घोषणा।

जदयू महासचिव छोटू सिंह पूर्व विधायक अजीत सिंह, पूर्व मंत्री सह सवर्ण आयोग बिहार महाचंद्र प्रसाद सिंह, सनय कुणाल, अशोक चौधरी तथा सभापति अवधेश नारायण सिंह के अलावा सांसद शांभवी चौधरी ने भी संबोधित किया। शाम्भवी चौधरी ने बताया कि हमारे ससुर आचार्य किशोर कुणाल जी ने धर्म के बीच उपजे विवाद को खत्म करने का बहुत अच्छा कार्य किया था। वे मंदिरों में दलित पुजारी को रखने का भी समर्थन किया था। ताकि आपस में सामंजस्य बना रहे। उन्होंने महावीर मंदिर के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया जो कि हमेशा लोगों के बीच में यादगार बना रहेगा। सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि जय मां काली बखोरापुर वाली का झंडा पूरे विश्व में बुलंद है। यहां दर्शन करने हेतु पूरे देश-विदेश से लोग आ रहे हैं यह भोजपुर तथा बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होने मंदिर ट्रस्ट के विकास के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण तिवारी, मंगल सिंह, कमल किशोर सिंह, रामनाथ चौरसिया, सत्येंद्र सिंह, कंचन जी, गोल्डन कुमार समेत अन्य थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मंदिर के प्रांगण में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंजनी सिंह के नेतृत्व में जियालाल ठाकुर ने "जेकर दुनिया में महिमा निराली, जय मां काली बखोरापुर वाली" गाकर भक्ति में डुबा दिया। वही सोनी पांडेय, मोनू राजा सहित काफी संख्या में कलाकारों ने गीत संगीत से सराबोर कर दिया। मिडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने किया. आने वाले सभी आगंतुक अतिथियों को मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह, रविशंकर सिंह ने माता का चुनरी तथा बुके देकर सम्मानित किया।