ARTICLE AD BOX
कोईलवर/भोजपुर। थाना क्षेत्र के मनभावन होटल के समीप चेक पोस्ट पर डयूटी मे तैनात दरोगा व जवानो ने ट्रकों से अवैध वसूली वाली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। जिससे पुलिस महकमें में खलबली मच गई। जब इसकी भनक भोजपुर पुलिस कप्तान मिस्टर राज को लगी।तो उसने वायरल वीडियो की सत्यापन के लिए उन्होंने जांच अधिकारी गठन की। वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद भोजपुर पुलिस कप्तान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो होमगार्ड और एक दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय कार्यवाही के आदेश दिया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार या लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भोजपुर एसपी ने पहले भी कोईलवर के सकड्डी मोड़ पर लापरवाही और पुलिस की छवि खराब करने को लेकर होमगार्ड जवानों को हटाया है। आज भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।
सूत्रों की माने तो भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनभावन मोड पर ट्रक वालों से पुलिस के द्वारा अवैध पैसा वसूली किया जा रहा है।जो ट्रक वाले पैसा दे रहे हैं उन्हें आसानी से गलत दिशा में ट्रक को भेज दिया जा रहा है और जो ट्रक वाले पैसा देने से इनकार कर रहे हैं उन्हें रात-रात भर दिन दिन भर जाम में खड़ा कर दिया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि राष्टीय शान अखबार नही करता है।