ARTICLE AD BOX
कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के सकड्डी बाजार सड़क पर विपरीत साइड में तेज रफ्तार से दौड़ रहे गिट्टी लदे ट्रक चालक ने सड़क पार कर रहे एक चालक को रौंद दिया।जिससे ट्रक के नीचे आने से चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक क्षत विक्षत शव हो जाने मौत हो गई। मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के बिजधारी केसरिया थाना क्षेत्र के लाला छपरा गांव निवासी रामशरण राय के 50 वर्षीय पुत्र कृष्णा राय के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा राय चाँदी की ओर से बालू लादकर आ रहा था। सकडडी के समीप धर्मकांटा पर गाड़ी खड़ी कर सामान खरीदने के लिए एनएच 922 पर सड़क पार कर रहा था तभी गलत दिशा में गीधा की ओर से गिट्टी लादकर तेज गति से आ रहा था। उसी दौरान कृष्णा ट्रक की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तर्परिक्षण के लिए आरा भेज दिया है। चालक के पास से मिले कागजात के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच गाड़ी को जब्त करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफतार ट्रक चालक का नाम फरमान पिता मुख्तार ग्राम चंदौली थाना नावागढ़ जिला उतर प्रदेश के बताया जा रहा है। आपको बता दें की इस बक्सर-पटना फोरलेन पर लगातार गाड़ियां गलत दिशा में चलते रहते हैं जिससे इस तरफ के हादसे प्रायः देखने को मिल जाती है। कुछ चालक ब्रेकर पार करके चलते हैं। जेब्रा क्रॉसिंग पर भी चालक वाहन की गति धीमा नही करते हैं।